बिहार के हाजीपुर में एकतरफा प्यार ने हिंसक रूप ले लिया. बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव में रविवार देर रात करीब 11 बजे एक युवक ने शादी से इनकार करने पर 25 वर्षीय युवती को उसके ही घर में घुसकर गोली मार दी.
घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया.
संध्या को लगी हैं दो गोलियां
घायल युवती की पहचान खिलवत गांव की रहने वाली संध्या कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. संध्या को दो गोलियां लगी हैं, एक दाहिने हाथ में और दूसरी कमर के पास.
लड़के को पसंद नहीं करती थी युवती
संध्या ने अपने बयान में बताया कि आरोपी अजय कुमार राय, जो बख्तियारपुर का रहने वाला है, पिछले कई महीनों से उस पर शादी का दबाव बना रहा था. उसने साफ तौर पर शादी से मना कर दिया था, क्योंकि वह उसे पसंद नहीं करती थी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने जानलेवा हमला किया.
चचेरे भाई का फुफेरा साला है आरोपी
पीड़िता के मुताबिक अजय कुमार राय रिश्ते में उसके चचेरे भाई का फुफेरा साला है और वह अक्सर उसके परिवार से जुड़े एक घर में आता-जाता था. इसी दौरान बातचीत शुरू हुई, जो बाद में उसके लिए डर और धमकी का कारण बन गई. संध्या का कहना है कि आरोपी उसे लगातार धमकाता था कि अगर उसने किसी और से या परिवार की मर्जी से शादी की, तो वह उसे गोली मार देगा. वह उसके भाई को भी जान से मारने की धमकी देता था.
चार दोस्तों के साथ चेहरे ढंककर संध्या के घर पहुंचा था अजय
घटना की रात अजय कुमार राय चार साथियों के साथ चेहरा ढंककर संध्या के घर पहुंचा. दरवाजा खुलवाने के बाद उसने सीधे संध्या पर फायरिंग कर दी. परिजनों का आरोप है कि दो गोलियां चलाने के बाद भी आरोपी और गोलियां मांग रहा था, लेकिन शोरगुल के कारण वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया.
घायल युवती की मां ने क्या बताया?
घायल युवती की मां मंजुला देवी ने बताया कि आरोपी और उसके परिवार की ओर से शादी को लेकर लगातार दबाव और गाली-गलौज की जाती थी. मना करने पर बेटे-बेटी दोनों को जान से मारने की धमकियां दी जाती थीं. डर के कारण परिवार ने उस रास्ते से आना-जाना तक बंद कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठा लिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. युवक शादी करना चाहता था, जबकि युवती इसके लिए तैयार नहीं थी. मना करने पर उसने गोली चलाई. आरोपी और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.