Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:सुपौल में लूट की वारदात का 5 घंटे में खुलासा, तीन अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 31, 2025

SUPAUL:सुपौल में लूट की वारदात का 5 घंटे में खुलासा, तीन अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार

 


सुपौल में लूट की वारदात का 5 घंटे में खुलासा, तीन अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार

सुपौल | संवाददाता।
सुपौल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज़ पांच घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। इस कार्रवाई में तीन अंतरजिला अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन सहित लूटा गया मोबाइल फोन, नकदी और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सरथ आर.एस. ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की है।

घटना 30 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे की है। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी दुर्गा स्थान से उत्तर नहर पुल के पास चार पहिया वाहन पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर विनोद चौधरी (पिता स्व. उपेन्द्र चौधरी), निवासी लाउढ़ा, थाना व जिला सुपौल से 1500 रुपये नकद, मोबाइल फोन, चांदी का कड़ा, हेलमेट, हाथ का दस्ताना एवं ऊनी टोपी लूट ली थी।

घटना की सूचना मिलते ही सुपौल थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में सुपौल थाना कांड संख्या 648/2025 दर्ज कर त्वरित अनुसंधान शुरू किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सुपौल के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र पांच घंटे के भीतर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सरथ आर.एस. ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विनयलाल कुमार, आशीष कुमार एवं बजरंग कुमार के रूप में हुई है। तीनों मधेपुरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं और अंतरजिला आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, लूटा गया मोबाइल फोन, 1500 रुपये नकद, हेलमेट, हाथ का दस्ताना और ऊनी टोपी बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एसपी ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए सघन अभियान लगातार जारी रहेगा और आम लोगों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।