Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:सुपौल में ट्रैक्टर ने 3 वर्षीय बच्चे को कुचला; मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 13, 2025

SUPAUL:सुपौल में ट्रैक्टर ने 3 वर्षीय बच्चे को कुचला; मौत

सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा सड़क पर शनिवार को हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन वर्षीय मासूम की जान चली गई। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया , वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

मृतक बच्चे की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी मोहम्मद आजाद के तीन वर्षीय पुत्र अली के रूप में की गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर तटबंध के भीतर अवैध रूप से बालू खनन कर रहा था और बालू लोड कर तेज गति से आ रहा था। उसी दौरान बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था और ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी।

परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच रेफर किया। लेकिन दुर्भाग्यवश, दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई।

मासूम की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सीमा सुरक्षा सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि इलाके में अवैध बालू खनन और तेज रफ्तार ट्रैक्टरों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं।

सड़क जाम की सूचना मिलते ही भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। करीब एक घंटे की मशक्कत और कार्रवाई के आश्वासन के बाद बाद आवागमन बहाल हो सका।

थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया है, लेकिन ट्रैक्टर की पहचान कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।