Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/ना/बालिग लड़की का अपहरण: शादी की नीयत से उठाया, तीन दिन बाद भी कार्रवाई नहीं - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 7, 2025

SAHARSA/ना/बालिग लड़की का अपहरण: शादी की नीयत से उठाया, तीन दिन बाद भी कार्रवाई नहीं

नाबालिग लड़की का अपहरण: शादी की नीयत से उठाया, तीन दिन बाद भी कार्रवाई नहीं

सहरसा। थाना क्षेत्र के नगर निगम वार्ड संख्या 23 में शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां द्वारा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किए जाने के बावजूद तीन दिन बाद भी कोई ठोस कदम न उठाए जाने से परिजन निराश हैं।

विधवा मां ने अपने आवेदन में बताया कि पड़ोस में रहने वाले सोनू कुमार पासवान और मनोज पासवान के सहयोग से उनके रिश्तेदार चंदन पासवान, अनु पासवान, गुड्डू कुमार व अन्य लोगों ने 4 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे उनकी 16 वर्षीय बेटी को जबरन बाइक से उठा ले गए। विरोध करने पर आरोपियों ने हथियार दिखाकर डराने-धमकाने का प्रयास किया।

महिला का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जा चुके हैं, जिसकी शिकायत बैजनाथपुर थाना में दर्ज है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद आरोपियों पर अब तक कोई विशेष कार्रवाई नहीं हुई है और वे लगातार पीड़िता व परिजनों को धमकी दे रहे हैं।

पीड़िता की मां ने बेटी की सकुशल बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।