Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: किराए के मकान में फंदे से लटका मिला शव, मां ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, आरोपी फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 18, 2025

SAHARSA: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: किराए के मकान में फंदे से लटका मिला शव, मां ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, आरोपी फरार

सहरसा। सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। पेट्रोल पंप के सामने स्थित विशेश्वर साह के मकान में किराए पर रह रही 19 वर्षीय महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका की मां ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार बताया जा रहा है।

मृतका की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी वार्ड संख्या 11 निवासी श्याम सुंदर मल्लिक की पत्नी शिवानी कुमारी के रूप में हुई है। शिवानी का मायका मधेपुरा जिले के रासबिहारी मैदान के पास बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार, शिवानी और श्याम सुंदर की शादी करीब छह महीने पहले मंदिर में हुई थी। शादी के बाद से दोनों सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे। श्याम सुंदर सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पर निजी स्वीपर के रूप में काम करता था।

मृतका की मां मंजू देवी ने बताया कि बुधवार की रात उनके दामाद ने फोन कर सूचना दी कि शिवानी ने साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद जब वह गुरुवार सुबह सोनवर्षा कचहरी पहुंचीं, तो बेटी को कमरे में मृत अवस्था में पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना की सूचना देने के बाद श्याम सुंदर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और फरार हो गया। इसके बाद मंजू देवी ने खुद सोनवर्षा कचहरी थाना को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष आशुतोष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी सूचित किया गया है। फिलहाल मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का।

पुलिस फरार आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।