Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:65 स्कूल प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित, दो दिन में पूरा करना होगा छात्र डेटा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 8, 2025

SAHARSA:65 स्कूल प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित, दो दिन में पूरा करना होगा छात्र डेटा

हेडलाइन:

यू-डीआईएसई अपडेट में लापरवाही: सत्तरकटैया के 65 स्कूल प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित, दो दिन में पूरा करना होगा छात्र डेटा


सत्तरकटैया (सहरसा)। यू-डायस पोर्टल पर वर्ष 2025-26 के लिए छात्र प्रोफाइल और आधार आईडी अपडेट करने में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा कार्यालय ने कड़ा कदम उठाया है। जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के 65 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है

जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार साह ने यह आदेश जारी किया है।


समय सीमा बीतने के बाद भी अपडेट नहीं—डीईओ ने माना गंभीर लापरवाही

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) मिथिलेश कुमार द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि छात्र डेटा अपडेट की अंतिम तिथि 07 दिसंबर निर्धारित थी।
लेकिन बड़ी संख्या में विद्यालयों ने समय पर काम पूरा नहीं किया, जिसे विभाग ने गंभीर प्रशासनिक लापरवाही माना है। इसी आधार पर वेतन स्थगित करने की कार्रवाई की गई।


दो दिन में 100% छात्र डेटा प्रविष्टि का निर्देश

जारी निर्देश में कहा गया है कि संबंधित सभी विद्यालय दो दिनों के भीतर छात्र डेटा की 100 प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करें।
अन्यथा इनके विरुद्ध आगे कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


पीईओ ने दी चेतावनी—लापरवाही बर्दाश्त नहीं

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्तरकटैया ने भी संलग्न सूची के प्रधानाध्यापकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि
सरकारी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं है। अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तो अगली कार्रवाई अपरिहार्य होगी।


डिजिटल शिक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए सख्ती जारी

सूत्रों के अनुसार, जिले में डिजिटल शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।
समय पर छात्र डेटा अपडेट नहीं करने वाले विद्यालयों पर भविष्य में भी कार्रवाई जारी रह सकती है