Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:सहरसा/बड़ी कार्रवाई, गिट्टी लदे ट्रक से 2816 लीटर विदेशी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 21, 2025

SAHARSA:सहरसा/बड़ी कार्रवाई, गिट्टी लदे ट्रक से 2816 लीटर विदेशी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार


सहरसा।
बलवाहाट थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिट्टी लदे एक हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में

  1. मनोज यादव, पिता– स्व. घोघय यादव, निवासी– सरोजा, थाना बलवाहाट, जिला सहरसा
  2. नितीश कुमार, पिता– श्यामसुंदर पासवान, निवासी व थाना– जिला बांका
  3. राजा कुमार पासवान, पिता– सुबोध पासवान, निवासी– वाकिया, जिला खगड़िया
    शामिल हैं।

सहरसा।
शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बलवाहाट थाना क्षेत्र के खोजु चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने गिट्टी लदे एक हाइवा ट्रक से करीब 2816.64 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। शराब को ट्रक में लदी गिट्टी के नीचे बेहद चालाकी से छिपाकर ले जाया जा रहा था।

इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बलवाहाट थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक है। उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि झारखंड नंबर का एक हाइवा ट्रक गिट्टी की आड़ में भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर सहरसा की ओर आ रहा है।

गुप्त सूचना पर शुरू हुआ अभियान

सूचना मिलते ही बलवाहाट थाना पुलिस ने खोजु चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध हाइवा ट्रक को रोककर जब सघन तलाशी ली गई तो गिट्टी हटाने पर उसके नीचे छिपाकर रखी गई शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही ट्रक को जब्त कर लिया।

चालक और खलासी गिरफ्तार

पुलिस ने हाइवा ट्रक के चालक राजा कुमार पासवान और खलासी नीतीश कुमार को मौके से हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि शराब को गिट्टी के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि जब्त किया गया ट्रक झारखंड नंबर का है।

पंजाब निर्मित शराब, झारखंड से लाई जा रही थी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बरामद विदेशी शराब पंजाब में निर्मित है, जिसे झारखंड के रास्ते सहरसा जिले में खपाने के उद्देश्य से लाया जा रहा था। पुलिस को आशंका है कि इस पूरे मामले के पीछे एक संगठित अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह सक्रिय है।

नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस इस मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की गहन जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से खरीदी गई, किन लोगों के इशारे पर इसकी ढुलाई हो रही थी और जिले में किन-किन स्थानों पर इसकी सप्लाई की जानी थी। पुलिस अन्य संदिग्ध ठिकानों और तस्करी से जुड़े लोगों की पहचान में भी जुटी हुई है। जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।

तस्करों में मचा हड़कंप

इस बड़ी कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ कहा है कि बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत शराब तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार और सख्ती से जारी रहेगा।