Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:नगर कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार, 2.5 करोड़ की जमीन मांगने का गंभीर आरोप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 26, 2025

SAHARSA:नगर कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार, 2.5 करोड़ की जमीन मांगने का गंभीर आरोप

 


गर्भवती बहू के पेट में लात मारने का आरोप: नगर कांग्रेस अध्यक्ष मो अख्तर गिरफ्तार, 2.5 करोड़ की जमीन हड़पने की कोशिश का मामला

सिमरी बख्तियारपुर।
सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष मो अख्तर को हत्या के प्रयास और दहेज प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कांड संख्या 351/2025 के तहत की गयी है। आरोप है कि मो अख्तर ने अपने बेटे और गर्भवती बहू पर जानलेवा हमला कराया और बहू से 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन अपने नाम कराने का दबाव बनाया।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता नेहा परवीन, पत्नी मो अल्ताफ, साकिन रानीबाग ने थाने में दिये गये आवेदन में बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2024 में मो अल्ताफ के साथ हुई थी। शादी के समय पीड़िता के पिता ने पांच लाख रुपये नकद, दो मंजिला मकान समेत भारी मात्रा में उपहार दिये थे। इसके बावजूद ससुर मो अख्तर और अन्य परिजनों की नजर पीड़िता के पिता की रानीबाग स्थित बेशकीमती जमीन पर थी, जिसकी बाजार कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। आरोप है कि मो अख्तर लगातार दबाव बना रहे थे कि पीड़िता अपने पिता से कहकर उक्त जमीन उनके नाम करवा दे।

गर्भवती बहू और बेटे पर जानलेवा हमला

आवेदन के अनुसार 18 दिसंबर की रात करीब एक बजे मो अख्तर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पीड़िता और उसके पति पर हमला कर दिया। आरोप है कि मो अख्तर ने लोहे की रॉड से अपने बेटे मो अल्ताफ के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जब गर्भवती पीड़िता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया और पेट में लात मारी गयी। पीड़िता का यह भी आरोप है कि इस दौरान करीब तीन लाख रुपये के जेवर और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने सौरबाजार थाना पुलिस के सहयोग से रानीबाग निवासी और नगर कांग्रेस अध्यक्ष मो अख्तर, पिता मो इदरीस को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाये जायेंगे।