Kosi Live-कोशी लाइव PURNEA:कार से विदेशी शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 10, 2025

PURNEA:कार से विदेशी शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

पूर्णियां:/जलालगढ़. ग्रामीण सड़क के किनारे खड़ी कार से पुलिस ने 200 मिली विदेशी शराब बरामद की. जलालगढ़ पुलिस ने चालक को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया है. जलालगढ़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि क्षेत्र के जिंदापुर से सूचना मिलने पर पुलिस बल सड़क किनारे खड़ी कार की जांच की.
कार अंदर से लॉक था. कार में सवार युवक सहित कार के आगे सीट पर 750 मिली बोतल में करीब दो सौ मिली विदेशी शराब मिली. पुलिस ने संदिग्धावस्था में हांसी बेगमपुर पंचायत के जिंदापुर से चालक मोनू यादव उर्फ जयंत कुमार आनंद को जलालगढ़ कांड संख्या 246/25 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. गिरफ्तार मोनू यादव कसबा के मलहरिया का रहने वाला बताया. बचपन से ही वह अपने मामा के यहां रहता है.