Kosi Live-कोशी लाइव PURNEA:54 लीटर विदेशी शराब के साथ दो आरोपित गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 9, 2025

PURNEA:54 लीटर विदेशी शराब के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

54 लीटर विदेशी शराब के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
 
पूर्णिया. सदर थाना अंतर्गत कटिहार मोड़ टीओपी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कूटी समेत अलग-अलग ब्रांड के कुल 54 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों से तीन मोबाइल एवं नकद 28,100 रुपये भी बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में अमित कुमार, पिता प्रदीप पोद्दार एवं अमन कुमार पासवान, पिता नारायण पासवान दोनों साकिन राजेश्वरी नगर, थाना सदर रहनेवाला है. अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.