Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, बेटे ने ही पिता को गोलियों से भूना, पटना में इलाज के दौरान मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 20, 2025

BIHAR:जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, बेटे ने ही पिता को गोलियों से भूना, पटना में इलाज के दौरान मौत

हेडलाइन:
जहानाबाद में जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, बेटे ने ही पिता को गोलियों से भूना, पटना में इलाज के दौरान मौत

पूरी खबर:
जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्र बिगहा गांव में शनिवार को जमीन विवाद ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। संपत्ति बंटवारे से नाराज बेटे ने अपने ही पिता को गोली मार दी। इस घटना में चार गोलियां लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान राजू कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से निजी चालक थे। शनिवार सुबह राजू कुमार के बेटे रोशन कुमार अपने एक दोस्त के साथ गांव पहुंचा। बातचीत के दौरान अचानक रोशन ने हथियार निकाला और पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही राजू कुमार मौके पर ही गिर पड़े। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।

ग्रामीणों की मदद से घायल राजू कुमार को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अंबर ने बताया कि राजू कुमार के सीने, पेट और पैर समेत शरीर में चार जगह गोलियां लगी थीं। अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी जान नहीं बच सकी।

दो शादियों और संपत्ति विवाद से जुड़ा मामला
स्वजनों के अनुसार राजू कुमार ने दो शादियां की थीं और दोनों पत्नियों से उनके बच्चे हैं। कुछ दिनों पहले दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ने के बाद संपत्ति का बंटवारा किया गया था। हालांकि पहली पत्नी के बेटे रोशन कुमार को यह बंटवारा मंजूर नहीं था। उसे लगता था कि उसे कम संपत्ति मिली है। इसी बात को लेकर पिछले दो महीनों से पिता-पुत्र के बीच लगातार विवाद चल रहा था।

बताया जा रहा है कि रोशन अपने पिता पर दोबारा संपत्ति बंटवारे का दबाव बना रहा था, लेकिन राजू कुमार इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी रंजिश में आकर रोशन ने अपने दोस्त रितेश कुमार के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलते ही काको थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपित रोशन कुमार और उसके साथी रितेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।