Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:अनियंत्रित हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, पिता की मौत, पुत्र गंभीर — सड़क जाम कर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 29, 2025

MADHEPURA:अनियंत्रित हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, पिता की मौत, पुत्र गंभीर — सड़क जाम कर

 अनियंत्रित हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, पिता की मौत, पुत्र गंभीर — सड़क जाम कर ग्रामीणों ने किया हंगामा

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिहारीगंज थाना अंतर्गत मकर्री गांव के पास एसएच-91 पर सोमवार दोपहर करीब एक बजे एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के गोरपार गांव निवासी 50 वर्षीय अरूण कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक कृष्ण कुमार मृतक का पुत्र बताया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिता-पुत्र ऑटो पर सवार होकर धान की बोरी लेकर बिहारीगंज जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे अनियंत्रित हाइवा ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल उदाकिशुनगंज पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरूण कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पीएचसी के चिकित्सक डॉ. गौतम प्रकाश ने बताया कि घायल कृष्ण कुमार के सिर में गहरी चोट है, ब्रेन में गंभीर चोट की आशंका है और दोनों कानों से खून बह रहा है। उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मकर्री गांव के पास एसएच-91 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हाइवा चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।