हेडलाईन:
मधेपुरा में आठ बच्चों की मां देवर के साथ फरार, पति ने सास-ससुर समेत पांच पर रची साजिश का लगाया आरोप
पूरी खबर:
सिंहेश्वर (मधेपुरा)। मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के झिटकिया वार्ड संख्या पांच से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आठ बच्चों की मां अपने ही देवर के साथ फरार हो गई। इस मामले में पीड़ित पति मु. मंजूर आलम ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने सास, ससुर, साली समेत कुल पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया है।
मु. मंजूर आलम का आरोप है कि उसकी पत्नी रूबी खातून को ससुराल पक्ष के लोग लगातार भड़काते और बहकाते रहे। उनका कहना है कि सास-ससुर की साजिश थी कि रूबी खातून उसे छोड़कर अपने देवर मु. शोएब आलम से शादी कर ले, जबकि उसके और पत्नी के आठ बच्चे हैं।
पुलिस को दिए आवेदन में मंजूर आलम ने बताया कि साजिश के तहत उसकी पत्नी को देवर के साथ भगाया गया। आरोप है कि इस दौरान बेटी की शादी के लिए घर में रखे गए करीब 2.75 लाख रुपये नकद, लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात और अन्य सामान भी आरोपित अपने साथ ले गए।
पीड़ित के अनुसार यह घटना सोमवार की सुबह करीब 10 बजे की है। उसी समय मु. शोएब आलम, सबीर अंसारी, शेरुनिशा और रोशन खातून उसके घर पहुंचे और नकदी व जेवर लेकर चले गए। इसके बाद रूबी खातून देवर के साथ घर से फरार हो गई।
इस मामले में सिंहेश्वर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुड्डू कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फरार महिला और आरोपित देवर की तलाश की जा रही है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन की जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है।
घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग इस मामले को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।