हेडलाइन:
मधेपुरा में दिनदहाड़े सोने की बाली झपटी, लौट रही महिला बनी उचक्कों का शिकार; CCTV में कैद हुई वारदात
पूरी खबर:
मधेपुरा। कोशी लाइव मधेपुरा संवाददाता पप्पू मेहता की रिपोर्ट।
डॉक्टर से इलाज कराकर सास के साथ घर लौट रही एक महिला दिनदहाड़े उचक्कों का निशाना बन गई। दो पैदल उचक्कों ने महिला के कानों से सोने की दो बाली झपट ली और पश्चिम दिशा की ओर होकर फरार हो गए। चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब 48 हजार रुपये बताई जा रही है।
पीड़िता नैंसी देवी के पति, ग्वालपाड़ा निवासी आलोक कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी है। घटना सोमवार दोपहर करीब 1 बजे की है, जब नैंसी देवी अपनी सास सोनी देवी के साथ चेती दुर्गा से पश्चिम साहूगढ़ रोड स्थित अपने डेरे की ओर लौट रही थीं।
सोनी देवी ने बताया कि वे लोग ग्रीन फील्ड स्कूल के पास डेरा लेकर रहते हैं। उसी रास्ते से लौटने के दौरान दो उचक्कों ने अचानक उनकी बहू के कान से बाली खींच ली और मौके से पश्चिम नदी की ओर भाग निकले। शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे, लेकिन तब तक उचक्के फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसआई इंदल कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी उचक्के भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज की जांच की जा रही है।
दिनदहाड़े इलाके में हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने इस मार्ग पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। बताया जाता है कि शाम होते ही यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है और पहले भी कई चोरी की घटनाएं इसी क्षेत्र में हुई हैं।