यात्री बनकर टोटो चालकों से लूट करने वाला गिरोह गिरफ्तार, सरगना समेत 5 आरोपी दबोचे गए
नरपतगंज / फारबिसगंज।
नरपतगंज और फुलकाहा थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से यात्रियों के भेष में टोटो भाड़ा कर सुनसान जगहों पर ले जाकर चालकों से मारपीट व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर तीन चोरी के टोटो और दो बाइक बरामद किए हैं।
फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने शनिवार को नरपतगंज थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि 18 दिसंबर को भंगही चौक से मधुरा जाने के लिए टोटो किराये पर लिया गया था, जिसे चंदा नहर के पास ले जाकर चालक से मोबाइल व टोटो छीन लिया गया। इसके बाद 22 दिसंबर को रामपुर फारबिसगंज से भोड़हर जाने के नाम पर टोटो लेकर चालक से लूट की गई। वहीं 24 दिसंबर को सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र से चंदा गांव जाने के लिए टोटो भाड़ा किया गया और चंदा नहर के पास चालक के साथ मारपीट कर टोटो छीन लिया गया।
लगातार हो रही घटनाओं के बाद अररिया एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। नरपतगंज और फुलकाहा थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पोसदाहा गांव स्थित सत्यनारायण तिवारी के घर छापेमारी की, जहां से घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर सुपौल जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदय नगर गांव में संतोष यादव के घर से तीन चोरी के टोटो भी बरामद किए गए।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी पोसदाहा निवासी सत्यनारायण तिवारी (पिता — स्व. देवनारायण तिवारी) समेत अमरदीप तिवारी, सत्यम कुमार तिवारी, राजा कुमार तिवारी और संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के सरगना सत्यनारायण तिवारी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और इस गिरोह से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस पूरे अभियान में फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य, अपर थानाध्यक्ष पुअनि धनजी कुमार, रविता कुमारी, रमेश कुमार, नीतू कुमारी, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस ने आम लोगों और टोटो चालकों से अपील की है कि वे सुनसान इलाकों में जाने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।