जमुई. नववर्ष को देखते हुए विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर जिले के सभी चेकपोस्ट सहित अन्य जगहों पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार जांच के साथ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर मोड़ के समीप से शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा इंडियन ऑयल लिखे तेल के टैंकर से भारी मात्रा में शराब की खेप को जब्त किया गया. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. तस्कर की पहचान वैशाली जिले के सहाई गांव निवासी अशोक राय के पुत्र पवन कुमार था रहीमपुर गांव निवासी संतलाल राय के पुत्र गणेश कुमार के रूप में हुई है. जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जमुई के रास्ते अवैध शराब की खेप ले जायी जा रही है. सूचना के बाद उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान इंडियन ऑयल लिखा हुआ एक तेल टैंकर की तलाशी ली गयी तो टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसका बाजार मूल्य करीब 25 लाख बताया जा रहा है. शराब की खेप झारखंड के देवघर से बरौनी ले जाया जा रहा था. तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए टैंकर पर अलग-अलग नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे और शहर में प्रवेश करते ही नंबर बदल देते थे. इसी दौरान एक बोलेरो वाहन से भी 19 कार्टन शराब बरामद किया गया. फिलहाल, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है.