बिहार पुलिस ने ऑपरेशन जखीरा के तहत एक होमगार्ड के घर से कई अवैध हथियार बरामद किए हैं। यही नहीं, उसके घर से कई जिंदा कारतूस, खोखे और नकद भी जब्त किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने रानीतालाब थाने के बराह गांव निवासी होमगार्ड सोनू कुमार के पिता नवल किशोर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
होमगार्ड जवान के पिता के बारे में पहले मिली खबर
इस बात की जानकारी एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने दी। बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतालाब थाना अंतर्गत बराह गांव निवासी सोनू कुमार के पिता नवल किशोर शर्मा ने अपने घर में कई तरह के हथियार जमा किए हुए हैं। वो हथियार के बल पर ग्रामीणों पर अपना दबदबा कायम करने के लिए उन्हें डराता धमकाता है। पुलिस ने सूचना की सत्यता को लेकर पहले तो उसकी पुख्ता जानकारी इकट्ठा की।
घर पर रेड की तो मिला हथियारों का जखीरा
जब पूरी जानकारी मिल गई तो सिटीएसपी(वेस्ट) भानुप्रताप सिंह की देखरेख में रानीतालाब थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और उसने बराह गांव में होमगार्ड जवान सोनू कुमार के घर रेड कर दी। इस कार्रवाई में होमगार्ड सोनू कुमार के घर से बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस पुलिस को मिले। पुलिस ने हथियारों की वैधता की जांच की तो पता चला कि सभी हथियार अवैध हैं। इसके बाद पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर लिया और सोनू कुमार के पिता नवल किशोर शर्मा को अपनी हिरासत में ले लिया। इसी बीच सोनू कुमार को इसकी भनक लग गई और वो किसी तरह से फरार होने में कामयाब हो गया।
इतने हथियार देख सब रह गए दंग
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रानीतालाब थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार को इस बारे में जानकारी मिली थी। इसी के बाद पुलिस ने इसे ऑपरेशन जखीरा के अंतर्गत लेने का फैसला किया और बराह गांव में धावा बोला। पुलिस को नवल किशोर शर्मा के घर से एक राइफल, एक बंदूक, दो देसी कट्टे, 41 जिंदा कारतूस, 14 खोखे, दो मैगजीन, एक पिस्टल कवर, एक फूलथ्रू रॉड, एक मोबाइल फोन सहित 4,620 रुपए नकद मिले। होमगार्ड सोनू कुमार के गिरफ्तार पिता नवल किशोर शर्मा के विरुद्ध रानीतालाब थाना में कई आपराधिक मामले पहले से भी दर्ज हैं। जांच में ही पता चला कि नवल किशोर शर्मा का बेटा सोनू कुमार होमगार्ड का जवान है और उसपर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बकौल एसएसपी बराह निवासी नवल किशोर शर्मा का होमगार्ड बेटा सोनू कुमार फरार है। पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए अपनी छापेमारी का दायरा बढ़ा दिया है।