वहीं अगले 15 दिनों में खगड़िया से पूर्णिया को जोड़ने वाले फोर लेन सड़क प्रोजेक्ट को कैबिनेट से भी मंजूरी मिल जाएगी. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 4000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान इसकी जानकारी दी.
दरअसल आज लोकसभा में खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने खगड़िया-पूर्णिया फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य को लेकर जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के लिए प्रारंभिक स्तर पर सभी तकनीकी प्रक्रियाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं. डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा चुकी है और भूमि अधिग्रहण से जुड़े पहलुओं पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने संकेत दिए कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और अगले एक से डेढ़ महीने में निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
फिलहाल 2 लेन सड़क से चार घंटे का लगता है समय
खगड़िया-पूर्णिया फोर लेन सड़क परियोजना उत्तर बिहार के लिए एक गेम चेंजर साबित होगी. इस सड़क के बनने से न सिर्फ दोनों जिलों के बीच यात्रा सुगम होगी, बल्कि पूरे सीमांचल और कोसी क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. बता दें, फिलहाल खगड़िया से पूर्णिया के बीच 2 लेन सड़क है, जिसकी स्थिति कई जगहों पर खराब है. बारिश के मौसम में यह रास्ता और भी दुरूह हो जाता है. आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की समस्या सामने आती है. ऐसे में फोर लेन सड़क बनने से न सिर्फ दूरी कम होगी, बल्कि यात्रा का समय भी काफी घट जाएगा. अभी जहां खगड़िया से पूर्णिया पहुंचने में चार घंटे लग जाते हैं, वहीं फोर लेन बनने के बाद यह सफर करीब 2 से 3 घंटे में पूरा जाएगा.
कोसी और सीमांचल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मिलेगा लाभ
खगड़िया-पूर्णिया फोर लेन सड़क का सीधा फायदा कोसी और सीमांचल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मिलेगा. यह इलाका लंबे समय से पिछड़ेपन और कनेक्टिविटी की कमी से जूझता रहा है. बेहतर सड़क संपर्क बनने से कृषि उत्पादों की ढुलाई आसान होगी, स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और औद्योगिक निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. खासकर मक्का, धान, केला और मछली जैसे उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने में सहूलियत होगी. इसके अलावा यह सड़क परियोजना रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी. निर्माण कार्य के दौरान हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है. स्थानीय युवाओं को काम मिलेगा और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी. सड़क बनने के बाद ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, होटल और अन्य सेवाओं के क्षेत्र में भी विकास देखने को मिलेगा.