Kosi Live-कोशी लाइव Bihar: सहरसा में सड़क किनारे बेहोश मिली खगड़िया की 50 वर्षीय महिला की इलाज से पहले मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 9, 2025

Bihar: सहरसा में सड़क किनारे बेहोश मिली खगड़िया की 50 वर्षीय महिला की इलाज से पहले मौत


सहरसा सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाई गई करीब 50 वर्षीय महिला ने उपचार शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया। वह सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिली थी। एक राहगीर ने मानवता दिखाते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

झोले में मिले पर्चे से हुई शिनाख्त
सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के पास एक झोला मिला था। झोले की तलाशी के दौरान एक पर्चा बरामद हुआ, जिसके आधार पर मृतका की पहचान खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित परकंडी टोला निवासी रंजन देवी के रूप में की गई। पुलिस ने पर्चे पर दर्ज नंबर के जरिए परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है।

विज्ञापन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
पुलिस के अनुसार, महिला किन परिस्थितियों में सड़क किनारे बेहोश होकर गिरी और उसकी मौत का वास्तविक कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इसे संदिग्ध मामला मानकर जांच कर रही है। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

हादसा या कुछ और?
पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला किसी दुर्घटना का शिकार हुई थी या फिर मामला कुछ और है। जिस राहगीर ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, उससे भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।