झोले में मिले पर्चे से हुई शिनाख्त
सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के पास एक झोला मिला था। झोले की तलाशी के दौरान एक पर्चा बरामद हुआ, जिसके आधार पर मृतका की पहचान खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित परकंडी टोला निवासी रंजन देवी के रूप में की गई। पुलिस ने पर्चे पर दर्ज नंबर के जरिए परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
पुलिस के अनुसार, महिला किन परिस्थितियों में सड़क किनारे बेहोश होकर गिरी और उसकी मौत का वास्तविक कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इसे संदिग्ध मामला मानकर जांच कर रही है। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
हादसा या कुछ और?
पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला किसी दुर्घटना का शिकार हुई थी या फिर मामला कुछ और है। जिस राहगीर ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, उससे भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।