छपरा। सारण जिले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चिकित्सक अपहरण प्रयास कांड का 23 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। भगवान बाजार थाना क्षेत्र में डॉ. पीएम सिंह डिग्री कालेज के समीप पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि इस कांड में शामिल कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घायल बदमाशों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी रंजन राय और अवतारनगर थाना क्षेत्र के धर्मबागी निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है। दोनों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना की पुष्टि करते हुए सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि ये बदमाश शहर के चिकित्सक डॉ.सजल कुमार के अपहरण के प्रयास में शामिल थे। पुलिस ने महज 23 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को पकड़ लिया, जिससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है।
एसएसपी ने बताया कि 17 दिसंबर की रात करीब 10:20 बजे नगर थाना क्षेत्र के दहियावां मुहल्ला स्थित कुमार हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर के संचालक डॉ. सजल कुमार अपने क्लीनिक से साधनापुरी स्थित आवास लौट रहे थे। जैसे ही वे घर के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए चार बदमाशों ने हथियार के बल पर चिकित्सक और उनके चालक वीरेंद्र को कब्जे में ले लिया।
इसी दौरान बदमाशों ने घर के एक कर्मी नीतीश को भी जबरन कार में बैठा लिया और तेज रफ्तार में फरार हो गए।अपहरण के बाद बदमाश शहर के विभिन्न इलाकों में कार घुमाते रहे।
नगर पालिका चौक के पास कुहासे के कारण वाहन की गति धीमी हुई, जिसका फायदा उठाते हुए डॉ. सजल कुमार ने साहस का परिचय दिया और कार का दरवाजा खोलकर सड़क पर छलांग लगा दी। इसके बाद वे किसी तरह बचकर निकलने में सफल रहे, जबकि बदमाश मौके से फरार हो गए।