Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:वाहन से 212 लीटर विदेशी शराब बरामद, पुलिस ने गुप्त तहखाने से निकाली शराब - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 24, 2025

BIHAR:वाहन से 212 लीटर विदेशी शराब बरामद, पुलिस ने गुप्त तहखाने से निकाली शराब

खगड़िया/चौथम।
शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चौथम थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के तेलौछ पंचायत अंतर्गत पहाड़चक गांव के समीप सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने एक टवेरा वाहन से 212.17 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब के साथ वाहन को भी जब्त कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथम थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टवेरा वाहन (नंबर BR 10P 3691) में गुप्त तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने पहाड़चक के पास वाहन को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान वाहन की बॉडी में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।
बरामद शराब में ऑफिसर चॉइस की 1110 फ्रूटी बोतलें, मैकडॉवेल्स की 750 एमएल की 9 बोतलें और ओल्ड मंक की 350 एमएल की 12 बोतलें शामिल हैं। कुल बरामद शराब की मात्रा 212.17 लीटर आंकी गई है, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने मंगलवार दोपहर दो बजे जानकारी देते हुए बताया कि यह शराब नए साल के अवसर पर खपाने के लिए लाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि नए साल को देखते हुए शराब तस्करों और कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है और लगातार छापेमारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में शराब कारोबारी और वाहन मालिक की पहचान की जा रही है तथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और इस मामले में आगे भी गिरफ्तारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।