इस नंबर पर जानकारी देकर पाए इनाम
विभाग ने पत्रकारों, यू-ट्यूबर्स और आम नागरिकों को भी अवैध खनन की जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित किया है. सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा जिसमे ट्रैक्टर पकड़वाने पर 5,000 रुपये और ट्रक की जानकारी देने पर 10,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. जानकारी इन नंबरों पर दी जा सकती है:
- 06122-215360,
- 9472238821,
- 9122414564
हेडलाइन
अवैध खनन पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा एक्शन: सूचना देने पर 10 हजार इनाम, 28 ट्रैक्टर जब्त–32 लाख जुर्माना
पूरी खबर
पटना। बिहार में अवैध बालू खनन और उससे जुड़े भ्रष्टाचार पर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कहा कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि अवैध खनन की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा ताकि कार्रवाई और अधिक प्रभावी हो सके।
डिप्टी सीएम ने बताया कि शुरुआती अभियान के दौरान दीघा और पाटलिपुत्र रेल परिसर के पास अवैध बालू बिक्री की सूचना मिली थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 28 ट्रैक्टर जब्त किए और FIR दर्ज कराई है। साथ ही अवैध संचालन पर 32 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
विजय सिन्हा ने कहा कि जिस इलाके में बालू की अवैध बिक्री होती है, वहाँ के थाना क्षेत्र के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय की गई है। उनकी लापरवाही या मिलीभगत साबित होने पर उन पर कठोर कार्रवाई होगी।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी रास्तों पर CCTV कैमरे लगे हैं और हर गुजरने वाली गाड़ी पर निगरानी की जा रही है। अगर किसी थाना प्रभारी के क्षेत्र से अवैध ट्रैक्टर गुजरता है और उस पर रोक नहीं लगाई जाती, तो यह सीधे तौर पर उसकी जिम्मेदारी मानी जाएगी।
डिप्टी सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की खनन नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन उसके अनुपालन में अब पूरी सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अवैध खनन से होने वाले राजस्व नुकसान को रोकना और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है।