हेडलाइन:
सहरसा में जमीन विवाद में हिंसक झड़प, पिता को बचाने आई 16 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल
पूरी खबर:
सहरसा। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-44 में 16 धुर जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार दोपहर हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान अपने पिता को बचाने बीच-बचाव करने पहुंची 16 वर्षीय किशोरी ऐरम आसिया गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो रविवार सुबह सामने आया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया है।
पीड़ित पक्ष के मोजम्मिल आलम ने बताया कि विवादित 16 धुर जमीन पर शनिवार को बाउंड्री निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा था। इसी दौरान मोहम्मद खलील हसन अपने कुछ सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध करने लगे।
मोजम्मिल आलम के अनुसार मोहम्मद खलील हसन का दावा था कि उक्त जमीन उनकी है और वहां किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होने देंगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो देखते-ही-देखते मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान जब किशोरी ऐरम आसिया अपने पिता को बचाने आगे बढ़ी तो उस पर बांस के बल्ले से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हालत में गिर पड़ी।
घायल किशोरी को तुरंत सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक किशोरी की हालत गंभीर है, लेकिन फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस मामले में पीड़ित पक्ष ने सहरसा सदर थाना में लिखित आवेदन दिया है। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।