पूर्णिया सांसद राजेश रंजन और पप्पू यादव साई नर्सिंग होम का भव्य रूप से उद्घाटन फीता काटकर हुआ
मधेपुरा - शहर के न्यू बाईपास रोड डॉ संजय कुमार के बगल में साई नर्सिंग होम का उद्घाटन पूर्णिया सांसद राजेश रंजन रोड पप्पू यादव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। साईं नर्सिंग होम के खुलने से मधेपुरा वासियों ने हर्ष व्यक्त किया।
गुरुवार को मधेपुरा के पश्चिमी बाईपास रोड डॉ संजय कुमार के बगल स्थित साई नर्सिंग होम का नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर प्रिंस प्रतोष के द्वारा हवन पूजन एवं विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद पूर्णिया सांसद राजेश रंजन और पप्पू यादव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। डॉ प्रिंस प्रतोष ने बताया कि यहाँ सभी प्रकार की ईलाज के साथ सभी जांचों की सुविधा उपलब्ध है। ट्रेंड स्टाफ द्वारा रोगियों को हरेक तरह की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही बताया कि गंभीर से गंभीर रोग संबंधी अनेक जांचो और ईलाज जिनके लिये रोगियों व उनके परिजनों को पटना या दिल्ली जाना पड़ता था। साईं नर्सिंग होम खुलने से मधेपुरा में ही सभी प्रकार के ईलाज और जांच हो सकेगी। इससे मरीज़ों व उनके परिजनों का पैसा व समय दोनो बचेगा। इस मौके पर समाजसेवी प्रिंस गौतम,नवनीत जी, राजेश कुमार, पंकज कुमार, रामानंद कुमार,अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में मधेपुरा के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।