जिसके बाद दोनों से पूछताछ की गई और परिजनों को सूचना दी गई. वहीं पंचायत के बाद युवक के परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए तो युवती ने महिला पुलिस थाने में यौन शोषण का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है.
पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के चकवा में रिश्ते में भाई लगने वाले एक युवक ने अपनी ही बहन का एक साल से यौन शोषण किया. वहीं ग्रामीण द्वारा दोनों युवक-युवती के पकड़े जाने के बाद युवक के परिजन युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर ले गए. मामले को लेकर युवती ने पूर्णियां महिला थाना में युवक के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं.
एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
युवती ने बताया कि युवक उसका रिश्ते में भाई लगता हैं. दोनों मोबाइल पर बात करते थे, फिर रात में घर के पीछे दोनों एक साल से छिप- छिपकर मिलते थे. युवती ने बताया कि युवक ने कई बार उसे गर्भपात की दवा भी खिलाई. वहीं 29 अप्रैल को जब दोनों बगीचे में मिल रहे थे तो ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. लेकिन युवक के परिजन उसे छुड़ाकर ले गए. वहीं 2 दिन चली पंचायत के बाद भी लड़के का परिवार शादी के लिए राजी नहीं हुआ तो मामला महिला थाना पहुंच गया. वहीं आवेदन मिलने के बाद महिला थाने की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
युवती ने महिला थाने में दर्ज कराया केस
महिला थाने में तैनात एक सिपाही ने बताया कि एक युवती एक युवक खिलाऱफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि युवक एक साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था और शादी करने की बात कह रहा था. इस दौरान उसको कई बार गर्भपात की दवा भी खिलाई गई.