सहरसा। सदर थाना मे सीसीटीवी कैमरा चोरी की घटना का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। सीसीटीवी कैमरे चोरी की घटना न सिर्फ दुकानों बल्कि आईसीआईआई बैंक, माॅल आदि की भी चोरी हुई है। मामले में दहलान ज्वेलर्स के मालिक नितेश दहलान, गिरिजा ज्वेलर्स के धर्मू स्वर्णकार, सहित दुर्गा ज्वेलर्स के रिषभ सोनी, कमल आभुषण के संजय स्वर्णकार ,कोसी अलंकार के रिषभ राज, भारती जड़ी बुटी के बबलू कुमार साह, जामुन साह जड़ी बुटी के मिठु साह, जगदीश वस्त्रालय के रमेश भीमसेरिया , शिवशंकर उद्योग के शिवकुमार अग्रवाल, श्याम ट्रेडर्स के राजू भुदोलिया, सोनू टेक्सटाइल के रितेश तुलस्यान , सिटी कार्ट मॉल, आईसीआईसीआई बैंक, युको बैंक एटीएम एवं अन्य दुकानों में हुई सीसीटीवी कैमरा चोरी की घटना का रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002