Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया: धूल उड़ने के विवाद में हुई गोलीबारी, एक युवक घायल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, April 25, 2025

खगड़िया: धूल उड़ने के विवाद में हुई गोलीबारी, एक युवक घायल

 

बेलदौर. थाना क्षेत्र के दिघौन गांव के बिशु बाबा थान के समीप ट्रैक्टर के ट्राली से उड़ रहे धूल को लेकर उपजे विवाद में गोलीबारी की घटना घटित हुई. जिसमें एक युवक के सीने में गोली लग गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार के सुबह की बताई जा रही है. घटना से आक्रोशित पीड़ित पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के एक युवक को पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया गया. वहीं गंभीरावस्था में दोनों युवक को परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी बेलदौर में भर्ती कराया, लेकिन सीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीरावस्था को देख बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया. गोली लगने से घायल हुए युवक की पहचान करना बासा गांव निवासी स्वर्गीय रॉबी यादव के पुत्र सिधौं यादव के रूप में हुई. जबकि मारपीट में घायल दूसरे पक्ष के युवक की पहचान दिघौन गांव निवासी शंकर यादव के पुत्र रणवीर यादव के रूप में हुई. वहीं घटना के संबंध में पीड़ित सिधौं यादव के परिजनों ने बताया कि मेरे चाचा मिट्टी लदी ट्रैक्टर लेकर दिघौन गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान शंकर यादव के पुत्र रणवीर यादव दूध लेने के लिए भाटो यादव के वासा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रणवीर यादव एवं सिधौं यादव के बीच ट्रैक्टर से धूल उड़ने को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी. मामला गरमाते ही दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी एवं मारपीट की घटना घटित हुई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परशुराम सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही घटनास्थल से दोनों पक्ष के लोग गायब थे. इसके कारण पुलिस घटनास्थल से बैरंग लौट सीएचसी पहुंच पीड़ित से आवश्यक पूछताछ कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गंभीरावस्था में दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सीएचसी से रेफर कर दिया गया है. उक्त घटना में किसी पक्ष के द्वारा पुलिस को अबतक आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलते ही तत्काल मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं गरम है एवं गांव में तनाव का माहौल है.