शंकरपुर शंकरपुर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ बसंतपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. वही बहियार के बकरी देखने गई युवती के साथ जबरन छेड़खानी करने वाले युवक को घटना के कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चार नीलाम वारंटी को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगह से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टेंगराहा निवासी अंजनी यादव के पुत्र अमित कुमार उर्फ विक्टर को 2.33 ग्राम स्मैक के साथ बसंतपुर बाजार के समीप से गिरफ्तार किया गया है. वही अमित कुमार उर्फ विक्टर के साथी दूसरा स्मैक तस्कर बसंतपुर वार्ड 8 निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र रामकृष्ण कुमार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. वही मोरकाही गांव में शनिवार को एक युवती को बहियार में गांव के ही युवक के द्वारा युवती के साथ जबरन छेड़खानी करने का प्रयास किया गया था. उक्त मामले में युवती के आवेदन तत्काल मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने छेड़खानी करने वाले युवक जनार्दन यादव के पुत्र अमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वही नीलाम वारंटी कलहुआ वार्ड 7 निवासी माहेश्वरी यादव के पुत्र दीपनारायण यादव शंकरपुर निवासी मोनी मल्लिक के पुत्र बिरेन मल्लिक हीरोलवा वार्ड 7 निवासी अरविंद यादव के पुत्र रमेश कुमारबरियाही निवासी देव नारायण यादव के पुत्र ब्रह्मदेव यादव को विधिवत गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.
Sunday, March 30, 2025
MADHEPURA/स्मैक तस्कर के साथ अन्य वारंटी गिरफ्तार
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002