Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura News/कट्टा, दो कारतूस व 24 पुरिया स्मैक दो युवक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 26, 2025

Madhepura News/कट्टा, दो कारतूस व 24 पुरिया स्मैक दो युवक गिरफ्तार


मधेपुरा,  मुरलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो युवक को कट्टा, दो कारतूस व 24 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

वहीं एक अन्य युवक फरार हो गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक अवैध हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं. इसी आधार पर पुलिस टीम ने मीरगंज बाइपास पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. जबकि तीसरा युवक फरार हो गया. गिरफ्तार युवक छोटू कुमार व ललन कुमार मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा वार्ड नंबर 2 का निवासी है. वहीं भागने वाले युवक की पहचान जोरगामा वार्ड दो निवासी भरत राम के रूप में हुई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.