29 मार्च को बिहार विधानसभा में युवा संसद के रूप में खगड़िया के निखिल कुमार और अनामिका कुमारी होगी शामिल।
जेआरएस कॉलेज जमालपुर में नेहरू युवा केंद्र और मुंगेर विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में 17 और 18 मार्च को दो दिवसीय विकसित भारत युवा सांसद 2025 का आयोजन किया गया था। नोडल जिला मुंगेर के रूप में मुंगेर,जमुई व खगड़िया से कुल 124 प्रतिभागियों ने विकसित भारत का एक राष्ट्र एक चुनाव पर अपना तर्कसगंत पक्ष और विपक्ष में अपनी बात रखी।जहां 124 प्रतिभागियों में से 10 विद्यार्थियों में अलौली प्रखंड के चातर पंचायत निवासी एवं कोशी कॉलेज छात्र निखिल कुमार तर्कसंगत विपक्ष में अपने बात रखे वही खगड़िया के बलुआही निवासी एवं महिला कॉलेज छात्रा अनामिका कुमारी ने भी पक्ष में बात रखते हुए अपना स्थान बनाया।वही जमुई के प्रवीण कुमार और मुंगेर के अनुष्का श्री, तकरीम खुर्शीद, शिवानी प्रियदर्शी, आरती कुमारी, वैष्णवी कुमारी रोनितत राज और राजा कुमार का चयन हुआ।अब बिहार विधानसभा बजट सत्र के सम्पत होने के बाद 29 मार्च को युवा संसद के रूप में बात रखेंगे। आपको बताते चले कि देश की युवाओं को एक मंच देने के लिए वर्ष 2019 से हर साल राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन होता है जहां युवा संसद के आयोजन का उद्देश्य जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विचार विमर्श के माध्यम से 18 से 25 वर्षों की युवाओं की आवाज सुनना है जैसे युवाओं को सार्वजनिक मुद्दे से जोड़ने आम आजादी का दृष्टिकोण समझना अपनी राय बनाने और उसे स्पष्ट तरीके से व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना निर्माण लेने की क्षमता और दूसरे के विचारों की प्रति सम्मान और सहिष्णुता विकसित करनी हैं। जहां चौथ युवा सांसद महोत्सव में देश के 763 जिलों के 2.01 लाख प्रतिभागी शामिल हुए थे सभी राज्यों से कुल 7140 छात्र छात्राओं ने जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धा की और उनमें से पचासी प्रतिभा भाग्य राष्ट्रीय कार्यक्रम में फाइनलिस्ट बने थे।
वही कोशी कॉलेज प्राचार्य एवं महिला कॉलेज के प्राचार्य ने सयुक्त रूप से दोनों चयनित छात्रों को बधाई देते हुए बिहार विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन के साथ जिला का महाविद्यालय का नाम रौशन करने का शुभकामना दिए वही राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ संजय माझी और महिला कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने दोनों छात्रों को बधाई दिए।
