Kosi Live-कोशी लाइव Saharsa/बाइक की टक्कर से घायल युवक की मौत: सहरसा में निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, February 8, 2025

Saharsa/बाइक की टक्कर से घायल युवक की मौत: सहरसा में निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप


सहरसा में सड़क हादसे में घायल युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतक की पहचान सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर 42 बटराहा निवासी संतोष शर्मा के बेटे सुबोध कुमार(18) के रूप में हुई है।

घटना शनिवार की है, जब सुबोध घरेलू काम से लौट रहा था। शर्मा चौक के पास एक अज्ञात बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके सीने में गंभीर चोट लग गई। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को भर्ती तो कर लिया, लेकिन दो घंटे बाद उनसे 25,000 रुपए की मांग की। जब परिजनों ने रुपए जमा कराए, तब उन्हें सुबोध की मौत की सूचना दी गई। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत हुई।

हालांकि, निजी अस्पताल के डॉ. प्रहलाद कुमार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। मामले में सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।