इंडियन रेलवे महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए विशेष कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।
रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर बताया है कि सहरसा से 18 जनवरी को यूपी के टूंडला के लिए एक ट्रिप, आठ फरवरी को मध्यप्रदेश के भिंड तक के लिए एक ट्रिप और 22 एवं 27 फरवरी को यूपी के टूंडला के बीच चलायी जाएगी। ट्रेन नंबर 05559, सहरसा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी को सहरसा से सुबह नौ बजे चलेगी और कई स्टेशनों पर ठहरते हुए दूसरे दिन अहले सुबह पहुंचेगी। पुनः यही ट्रेन 05560 वापस सहरसा आएगी।
इसी तरह सहरसा से मध्यप्रदेश के भिंड के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन नंबर 055563 आठ फरवरी को सहरसा जंक्शन से सुबह छह बज कर दस मिनट पर भिंड के लिए खुलेगी। दूसरे दिन भिंड से यह ट्रेन सहरसा के लिए खुलेगी। इसी तरह 22 और 27 फरवरी को ट्रेन सहरसा से यूपी के टूंडला के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन नंबर 05561 सुबह नौ बजे खुलेगी। मालूम हो कि कोसी क्षेत्र से हजारों लोग कुंभ में स्नान के लिए जाते हैं। इस ट्रेन के परिचालन से लोगो को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी।
