पटना. बिहार से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. दरअसल पटना समेत बिहार के कई शहरों में मंगलवार सुबह करीब 6:35 बजे लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. इस दौरान लोग काफी डर गए. भूकंप का झटका महसूस होते ही अधिकांश लोगों अपने घरों से बाहर निकल गए. पटना में भूकंप के झटके करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार पटना के अलावा मोतिहारी, मुजफ्फरपुर , सीतामढ़ी समेत अन्य शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि सुबह होने के कारण कई लोग अब भी गहरी नींद में थे इसलिए उन्हें भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए हैं. लेकिन, कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और भागे-भागे घरों से बाहर निकले. अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों दौड़ कर अपने-अपने फ्लैट से नीचे आ गए.
हालांकि भूकंप की तीव्रता कितनी थी और इसका केंद्र कहां था अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन, पटना में सुबह-सुबह भूकंप के झटकों लोगों घबरा गए. जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्णिया,सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, मुंगेर, अररिया , सीतामढ़ी, गोपालगंज, वैशाली, नवादा, नालंदा समेत अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

