सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव के ही एक आरोपी और एक विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में ले लिया है। घटना सोमवार की देर शाम साढ़े 6 बजे की है।
जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ युवक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे थे। इसका लड़की ने विरोध किया। सोमवार की शाम लड़की अपने भाई को खेत पर मोबाइल देने गई थी। जहां आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। देर शाम तक वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की। इसी दौरान लड़की बसबिटी में बेसुध मिली।
इसके बाद उसे घर लाया गया और पतरघट थाना को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। देर रात लगभग 3 बजे पीड़िता की ओर आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
इस मामले में सहरसा सदर SDPO आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। छेड़खानी का विरोध करने पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर और पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। आरोपियों को सजा दिलाने के लिए वैज्ञानिक और मेडिकल दोनों विधि से साक्ष्य जुटाया जा रहा है।
परिजनों ने कहा- भाई को देना गई थी मोबाइल
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घास काटने के बाद वह घर आ गई थी। जिसके बाद खेत में पटवन कर रहे भाई को उसका मोबाइल देने गई थी। खेत पर उसको मोबाइल देकर वापस लौट रही थी तो आरोपियों ने जबरदस्ती ले जाकर घटना को अंजाम दिया।
परिजनों ने कहा कि घटना के बाद आरोपी के परिजन देख लेने की धमकी दे रहे हैं। इधर, सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच होने के बाद उसे पुलिसकर्मी अपने साथ बयान के लिए न्यायालय ले गए। जहां पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा।
