Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व मंत्री की नाक और सिर में चोट; अस्पताल में भर्ती - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 8, 2025

BIHAR/विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व मंत्री की नाक और सिर में चोट; अस्पताल में भर्ती


रभंगा में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्णिया जिला के बनमनखी विधानसभा के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में विधायक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।

फिलहाल उनका इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक पूर्व मंत्री के नाक और सिर में चोट लगी है। घटना दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास की है।

पटना से पुर्णिया जाने के दौरान हुआ हादसा
विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के साथ रहने वालों का कहना है कि विधायक पटना से पूर्णिया जा रहे थे। इस दौरान दिल्ली मोड़ के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में वह घायल हो गये। आननफानन में लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

थाना में नहीं दिया कोई आवेदन
इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पुर्णिया जिला के बनमनखी विधानसभा के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। उनके स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वह दिल्ली मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद लौट गए। फिलहाल उन्होंने किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया है। दुर्घटना में उन्हें चोट लगी थी, जिसका उन्होंने निजी अस्पताल में इलाज कराया है। इस घटना में विधायक की स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया, जिस कारण विधायक ने दूसरी गाड़ी मंगवाकर पटना रवाना हुए। उनकी गाड़ी दरभंगा मधुबनी के NH 27 के दिल्ली मोड़ के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़ी कर दी गई। फिलहाल उन्होंने किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया है।