Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/समाजसेवी कोमल कुमारी ने सर्द मौसम में मदद के लिए बढ़ाई हाथ, बाटी कंबल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 6, 2025

MADHEPURA/समाजसेवी कोमल कुमारी ने सर्द मौसम में मदद के लिए बढ़ाई हाथ, बाटी कंबल


सर्द मौसम में मदद के लिए बढ़ाई हाथ, बाटी कंबल लोगो की आई कौन बन चुकी कोमल कुमारी


ब्यूरो रिपोर्ट :-रामानंद कुमार मधेपुरा


मधेपुरा :- लगातार कम होते तापमान को देखते हुए नया सवेरा फाउंडेशन ट्रस्ट संस्थाओं की ओर से जरूरतमंदों की मदद के लिए मुहिम लगातार चलाई गई। इसके तहत फाउंडेशन अध्यक्ष कोमल कुमारी पति डॉक्टर अनुराग के साथ रेलवे स्टेशन और शहर के कई जगह कंबल वितरित की ।


देर रात के समय ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय व निर्धन लोगों के बीच पहुंचे समाजसेवी कोमल कुमारी ने अपने साथियों के साथ जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को अचानक कंबल मिला तो वे खुश हो गए और संस्था के लोगों का धन्यवाद किया। लोगों ने संस्था की पहल की सराहना की। डॉक्टर अनुराग ने कम्बल वितरण के साथ लोगों को ठंड से बचाव को लेकर भी जागरूक किया और कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
फेडरेशन अध्यक्ष कोमल कुमारी ने बताई कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा। कड़ाके की ठंड में जिस गरीब के पास तन ढकने के लिए ढंग के कपडे़ न हों, उनके लिए कम्बल वरदान के समान है। कोमल कुमारी ने समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों को आगे आकर ऐसे लोगों की मदद करने को कही । उन्होंने कही कि समाज सेवा का कोई दायरा नहीं होता और आप अपने आसपास ही ऐसे लोगों को तलाश सकते हैं।
डॉक्टर अनुराग ने कहा कि ऐसा करके काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है, क्योंकि साधन संपन्न लोग अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं। लेकिन गरीब तबके को एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर जनमानस के कल्याण के लिए कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं। ये कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचें, इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है।