Kosi Live-कोशी लाइव Saharsa strange love affair: प्रेमिका के मोबाइल में अश्लील फोटो देख भड़का प्रेमी, बीच सड़क हंगामा,लड़की ने कहा- गर्भवती हूं.... - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 5, 2025

Saharsa strange love affair: प्रेमिका के मोबाइल में अश्लील फोटो देख भड़का प्रेमी, बीच सड़क हंगामा,लड़की ने कहा- गर्भवती हूं....


Strange love affair: सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शादीशुदा व्यक्ति ने अपनी अविवाहित प्रेमिका के साथ शादी करने के बाद उसे प्रताड़ित किया और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना नवहट्टा थाना क्षेत्र के हेमपुर बांध के पास हुई। एक वर्ष पहले शादीशुदा व्यक्ति ने एक अविवाहित लड़की से प्रेम विवाह किया था। लड़की वर्तमान में पांच महीने की गर्भवती है।

दंपति रिक्शा से कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में प्रेमी ने प्रेमिका के मोबाइल में अपनी अश्लील तस्वीरें देखकर उसे धमकाना शुरू कर दिया। उसने धमकी दी कि वह इन तस्वीरों को वायरल कर देगा। इसी बीच, उसने प्रेमिका का मोबाइल तोड़ दिया और सड़क पर हंगामा शुरू हो गया।

प्रेमिका ने बताया कि वह सहरसा की रहने वाली है और शादी के बाद से ही वह अपने पति के साथ कहीं न कहीं घूमती रहती है। उसका पति पहले से दो बच्चों का पिता है और वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है।

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने दोनों का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।