Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/अररिया:अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ स्कॉर्पियो जब्त, तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 6, 2025

MADHEPURA/अररिया:अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ स्कॉर्पियो जब्त, तस्कर गिरफ्तार


अररिया/मधेपुरा
अररिया जिले की जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बहादुरगंज अररिया मुख्य मार्ग एनएच 327ई में हड़वा चौक के समीप अंग्रेजी शराब से भरे एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया।

मामले में पुलिस ने मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के हनुमानपट्टी के रहने वाले 28 वर्षीय मिथुन कुमार पिता - संतो मालाकार को गिरफ्तार किया।पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या बीआर10पीए/9201 की जब तलाशी ली तो उसमें से 213 लीटर विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया।

मामले को लेकर जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि रविवार शाम को शराब की बड़ी खेप की सड़क मार्ग से बहादुरगंज से जोकीहाट की तरफ आने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना पर कार्रवाई हेतु एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर जोकीहाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जोकीहाट थाना की एक पुलिस टीम गठित की गई।गठित टीम के द्वारा एनएच 327ई पर हड़वा चौक के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया था। वाहन चेकिंग के क्रम में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन से करीब 213 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

तत्पश्चात शराब तस्करी के आरोप में बरामद शराब एवं वाहन को विधि सम्मत जब्त करते हुए वाहन चालक 28 वर्षीय मिथुन कुमार पिता संतों मालाकार को हिरासत में लिया गया।हिरासत में लिया गया शराब तस्कर मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के हनुमानपट्टी गांव का रहने वाला है।पुलिस शराब तस्करी के बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है।

छापेमारी दल में जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा,अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार,एएसआई विमलेश कुमार पांडेय,विनय कुमार सहनी के साथ जोकीहाट थाना के रिजर्व गार्ड सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।