दो ट्रकों की आमने-सामने की भयानक भिड़ंत में एक चालक की मौत, दूसरा फरार; JCB से हटाया गया मलबा..
Mधेपुरा में मधेपुरा-पूर्णिया एनएच-107 पर बुधवार को दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में एक चालक की मौके पर मौत हो गई। यह घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा-नवटोल पेट्रोल पंप के पास की है।
मृतक की पहचान मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के बिरहनियां वार्ड-12 निवासी मो. अब्बास (46) के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 10.30 बजे गिट्टी लदा एक ट्रक मुरलीगंज की तरफ से आ रहा था। जबकि दूसरा ट्रक मधेपुरा की तरफ से मुरलीगंज की ओर जा रहा था, जिसपर ईंटें लदी थीं। पड़वा नवटोल पेट्रोल पंप के पास दोनों ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में ईंट लदे ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद दूसरे ट्रक का चालक फरार
घटना के बाद गिट्टी लोड ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जेसीबी की मदद से दोनों ट्रक को रोड से हटाकर आवागमन शुरू करवाया। मृतक के बेटे मो. याकूब ने बताया कि उनके पिता काफी दिनों से ट्रक चलाते थे। कभी भी उनके साथ इस तरह की घटना नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि हम लोग गरीब आदमी हैं। पापा ही घर में कमाने वाले थे। इस घटना से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि मृतक की दो बेटियां और पांच बेटे हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जमा हुई भारी भीड़
इधर, घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। लगभग दो घंटे तक एनएच पर लोगों की भीड़ लगी रही। पुलिस द्वारा जेसीबी से दोनों ट्रक को सड़क से हटवाया गया, जिसके बाद आवागमन चालू हुआ। मुरलीगंज थाना पुलिस ने एंबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
