Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/ATM से 88 हजार की निकासी:सहरसा में कार्ड फंसने पर की थी शिकायत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 27, 2024

SAHARSA/ATM से 88 हजार की निकासी:सहरसा में कार्ड फंसने पर की थी शिकायत


सहरसा सदर थाना इलाके में बम्पर चौक के पास एक युवक के ATM कार्ड से 88 हजार रुपए निकासी कर लेना का मामला सामने आया हैं। इस बाबत पीड़ित ने सहरसा सदर थाने में लिखित शिकायत किया हैं। पीड़ित व्यक्ति की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद निवासी शुभम कुमार शशि के रूप में हुई हैं।

पैसे की रिकवरी को लेकर की गई शिकायत

पीड़ित ने आवेदन में बताया हैं कि उसके पास पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम था। जिस एटीएम कार्ड लेकर वह शहर के गजला के बंपर चौक के समीप लगे एसबीआई एटीएम से 10 हजार रुपए निकासी के पहुंचा। लेकिन इस बीच रुपए की निकासी नहीं हुई है और एटीएम कार्ड एटीएम में फंस गया। जिसके बाद एटीएम में ही लिखा हेल्पलाइन नंबर पर उसने कॉल कर जानकारी दी गई।

उसे बताया गया की 2 घंटे के बाद उसका कार्ड निकल जाएगा। इसके बाद वह बगल में ही एक परिचित के घर चला गया। जब वापस लौट कर वह वहां पहुंचा तो उसका एटीएम कार्ड गायब था और साथ ही उसके फोन पर मैसेज आया कि कल 88 हजार जो अकाउंट में रखे थे वह निकासी हो चुका है। अब पैसे की रिकवरी के लिए उसने सहरसा सदर थाने की पुलिस से लिखित शिकायत की है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

सहरसा सदर थाने के थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।