
गोपालगंज में हर रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलों की होगी जांच
पुलिस अधीक्षक (SP) अवधेश दीक्षित ने कहा कि जिलेभर के रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलों की जांच होगी. नेशनल हाइवे पर चल रहे रेस्टोरेंट से लेकर ढाबा और शहर के रेस्टोरेंट की जांच होगी. दरअसल, शहर के अधिकतर रेस्टोरेंट मानकों के अनुरूप नहीं चल रहे हैं. केबिन बनाकर युवक और युवतियों को दिया जा रहा है, जो कानूनन अपराध है. ऐसे रेस्टोरेंट को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है और महिला थाने की पुलिस के साथ नारायणी दल को जांच और छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है.
थावे में सील किये गये थे कई होटल
हाल ही में थावे थाने की पुलिस और अंचल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गौरी शंकर होटल समेत कई होटल और लॉज को सील किया था. पुलिस की छापेमारी में तीन दर्जन से अधिक लड़के-लड़कियां मिलीं थीं. कार्रवाई के बाद होटल को सील किया गया. कुछ दिन तक होटल संचालकों ने गैरकानूनी धंधा नहीं किया. इलाके के लोगों का कहना है कि फिर से होटल संचालकों ने सेटिंग कर बिना पहचान पत्र के ही केबिन और रूम लड़के और लड़कियों को देना शुरू कर दिया है.
