Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News: होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा में पुलिस का छापा, कई लोग युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 26, 2024

Bihar News: होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा में पुलिस का छापा, कई लोग युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले


Bihar News: गोपालगंज के शहर के रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलों पर पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पायी गयीं. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की और रेस्टोरेंट के एक संचालक को हिरासत में लिया.

महिला थाने की पुलिस इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में रेस्टोरेंट के अंदर केबिन मिला, जिसे लड़के और लड़कियों को दिया गया था. पुलिस ने रेस्टोरेंट के लाइसेंस को रद्द करने के लिए संबंधित विभाग और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी है.

पूछताछ करती पुलिस

गोपालगंज में हर रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलों की होगी जांच

पुलिस अधीक्षक (SP) अवधेश दीक्षित ने कहा कि जिलेभर के रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलों की जांच होगी. नेशनल हाइवे पर चल रहे रेस्टोरेंट से लेकर ढाबा और शहर के रेस्टोरेंट की जांच होगी. दरअसल, शहर के अधिकतर रेस्टोरेंट मानकों के अनुरूप नहीं चल रहे हैं. केबिन बनाकर युवक और युवतियों को दिया जा रहा है, जो कानूनन अपराध है. ऐसे रेस्टोरेंट को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है और महिला थाने की पुलिस के साथ नारायणी दल को जांच और छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है.

थावे में सील किये गये थे कई होटल

हाल ही में थावे थाने की पुलिस और अंचल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गौरी शंकर होटल समेत कई होटल और लॉज को सील किया था. पुलिस की छापेमारी में तीन दर्जन से अधिक लड़के-लड़कियां मिलीं थीं. कार्रवाई के बाद होटल को सील किया गया. कुछ दिन तक होटल संचालकों ने गैरकानूनी धंधा नहीं किया. इलाके के लोगों का कहना है कि फिर से होटल संचालकों ने सेटिंग कर बिना पहचान पत्र के ही केबिन और रूम लड़के और लड़कियों को देना शुरू कर दिया है.