पस्तपार थाना क्षेत्र के जलैया में 5 अगस्त को रास्ता के विवाद में माहेश्वरी यादव के साथ मारपीट किया गया था जो की इलाज के दौरान माहेश्वरी यादव की मौत हो गई मौत होने के बाद पस्तपार थाना में मामला दर्ज कराया गया था। लेकिन प्राथमिक दर्ज होने के चार माह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आरोपी सबका मनोबल बढ़ता जा रहा है ऐसा मृतक माहेश्वरी यादव के परिजनों का कहना है। हत्या के मामले में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत को लेकर पस्तपार पंचायत के जलैया निवासी मृतक की पत्नी ने पुलिस के आलाधिकारी को आवेदन देते न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक सहित आलाधिकारियों को दिये आवेदन में मृतक महेश्वरी यादव की पत्नी तेतरी देवी ने कही है बीते 5 अगस्त को उनके घर पर चढ़कर हरबै हथियार से लैस होकर फायर करते मारपीट करते लूटपाट किया था। जिसमें जख्मी उनका पति महेश्वरी यादव का इलाज के। दौरान मौत हुआ था। उक्त घटना को लेकर उनका पुत्र रमेश यादव द्वारा जलैया के 16 लोगों के खिलाफ पस्तपार थाना कांड संख्या 23/24 सुसंगत धाराओं में दर्ज कराया था। प्राथमिकी दर्ज होने के चार माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ा है। सभी अभियुक्त खुलेआम घुमने एवं उनके परिवार के सदस्यों को मुकदमा नहीं उठाने पर हत्या किये जाने की धमकी देने से वे सभी दहशत में हैं। उपरोक्त कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी किये जाने का आदेश देने की मांग किया है थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि 16 नाम जग में से दो अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है शेष की गिरफ्तारी नहीं होने पर वारंट कुर्की का आदेश के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन दी गई है प्रतिवेदन मिलते ही अभियुक्त की घर की कुर्की की जाएगी। आई सुनते हैं प्रीत परिजनों की जुबान से बयान
Wednesday, December 25, 2024
SAHARSA/बीते चार माह से नामजद आरोपी की नही हो रही हैं गिरफ्तारी
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002
