सहरसा: बिहार के सहरसा में एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है। तीन बच्चों की मां ज्योति रानी ने अपने पति अनिल सुतिहार को छोड़कर दो बच्चों के पिता ब्रजेश राम से शादी कर ली। यह घटना 16 दिसंबर की रात बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में घटी। दरअसल, अनिल ने ज्योति और ब्रजेश को अपने घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। गुस्से में आकर अनिल ने दोनों की पिटाई कर दी। फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर अनिल ने ज्योति और ब्रजेश की जबरन शादी करवा दी। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। ज्योति ने पुलिस के सामने ब्रजेश के साथ रहने की इच्छा जताई। इसके बाद पुलिस ने ज्योति को ब्रजेश के साथ भेज दिया। ज्योति के तीनों बच्चे अब उनके पिता अनिल के साथ रह रहे हैं।
Wednesday, December 18, 2024
Home
सहरसा
Saharsa बिहार: जा ज्योति जी लो अपनी जिंदगी... लव मैरिज के 12 साल बाद पति ने कराई पत्नी की शादी, जानें क्यों
Saharsa बिहार: जा ज्योति जी लो अपनी जिंदगी... लव मैरिज के 12 साल बाद पति ने कराई पत्नी की शादी, जानें क्यों
12 साल पहले हुई थी कहानी की शुरुआत
जानकारी के अनुसार, यह कहानी 12 साल पहले शुरू हुई थी, जब अनिल और ज्योति एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी थी। लेकिन अनिल ने घरवालों के खिलाफ जाकर ज्योति से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों के दो बेटे और एक बेटी हुई। सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी ब्रजेश राम की एंट्री हुई। ब्रजेश ज्योति के गांव का ही रहने वाला और पूर्व वार्ड सदस्य था, उसने ज्योति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद की थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और प्यार हो गया।16 दिसंबर को रंगे हाथ धरा गए दोनों
अनिल एक बढ़ई मिस्त्री हैं। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर की रात को उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति को ब्रजेश के साथ अपने ही घर में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इससे उन्हें बहुत गुस्सा आया और उन्होंने दोनों को पीट दिया। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से दोनों की शादी करवा दी और पुलिस के हवाले कर दिया। अनिल और ज्योति अलग-अलग जाति के थे। ब्रजेश ने ज्योति को अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद की थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गयाकोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002
