पूर्णिया। Purnia News: गिरफ्तार किए गए स्मैक तस्कर रौनक एवं विक्की के बारे में कई चौंकाने वाली बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन दोनों का स्मैक का बिजनेस 10 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया था।
पुलिस को जांच में जो जानकारी मिली है, उससे पुलिस भी अंचभित है। इन तस्करों ने स्मैक के कारोबार में 10 करोड़ से ज्यादा रुपये लगाए थे। उनके द्वारा जब भी स्मैक की खेप लाई जाती थी, वह पांच किलो से कम की नहीं होती थी। तस्करों द्वारा स्मैक के कारोबार में तीन पूंजी लगाई गई थी।स्मैक तस्करों द्वारा एक पूंजी स्मैक की खेप लाने, दूसरी पूंजी फिर उस स्मैक की खेप को ऊंची कीमत पर बाजार में देने एवं तीसरी पूंजी स्मैक की खरीददारी के लिए एंडवास में राशि के भुगतान की जाती थी। पकड़ में आए दोनों स्मैक तस्करों के पास से पुलिस को एक करोड़ रूपये स्मैक के एवज में नकद भुगतान करने का प्रमाण भी मिला है।
पकड़ में आए इन स्मैक तस्करों ने इस बात का भी खुलासा किया है कि यह रकम उनके द्वारा उस स्मैक कारोबारी को दिया गया है, जिसने स्मैक की खेप इन तस्करों को दिया था। बताया जाता है कि इन स्मैक तस्करों द्वारा हर माह स्मैक की दो से तीन बड़ी खेप लाई जाती थी और फिर उसे एजेंट के माध्यम से पूर्णिया सहित आसपास के कई जिलों में खपाया जाता था।
ये स्मैक तस्कर इतने शातिर थे कि इनके कारनामे की भनक किसी और को नहीं लग जाए इसको लेकर ये वाहन भी खुद चलाते थे। पुलिस ने जिन दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनमें रौनक कुमार पिता महावीर प्रसाद विश्वास खुश्कीबाग थाना सदर जिला पूर्णिया एवं रिक्की सिंह पिता स्व. शिवशंकर सिंह नेवालाल चौक थाना मरंगा के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इनकी कार के डिक्की से प्लास्टिक में बंधा हुआ कुल 5.190 किलो ग्राम स्मैक एवं अन्य सामान बरामद किया है। इनके डिक्की से स्मैक का पचास पैकेट बरामद किया गया। ये सभी वाहन पर सवार थे, उसका नंबर बीआर 11 ए जेड 7114 है तथा इनके पास नकद 2050 रूपये, नेपाली 50 रूपये का एक नोट, आधार कार्ड-दो,पैन कार्ड एक, एटीएम. कार्ड दो, ड्राइविंग लाइसेंस एक बरामद किया गया।
डेढ-़ डेढ़ लाख की मोबाइल यूज कर रहे थे स्मैक तस्कर
पुलिस ने गिरफ्तार इन दोनों स्मैक तस्करों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किया है। इन तस्करों द्वारा जो मोबाइल उपयोग किया जा रहा था वह डेढ़- डेढ़ लाख का बताया जा रहा है। पुलिस अब इन तस्करों के पास से जब्त मोबाइल फोन का पूरा ब्यौरा खंगाल रही है।
पुलिस का मानना है कि इन स्मैक तस्करों का मोबाइल फोन इस कारोबार में शामिल उसके गिरोह के कई साथियों तक पहुंचने में काफी मददगार साबित होगा।
ग्लैमर वाली जिंदगी जी रहे थे स्मैक तस्कर
पुलिस ने रौशन एवं रिक्की जिन दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है, वे स्मैक तस्करी में अकूत संपत्ति जुटाने के बाद ग्लैमर भरी जिंदगी जीने के आदी रहे हैं। बताया जाता है कि स्मैक तस्करी में करोड़ों की आय होने के बाद ये स्मैक तस्कर दार्जिलंग, गंगटोक सहित देश के कई शहरों में जाकर पांच सितारा होटलों में रात बिताते थे। अब इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस इनके द्वारा हाल के वर्षों में स्मैक तस्करी से जुटाई गयी संपत्ति का आंकलन करने में जुट गयी है। पुलिस ने अभी से ही इन स्मैक तस्करों के संपत्ति का ब्यौरा खंगालना शुरू कर दिया है।
