मधेपुरा में सोमवार की रात बदमाशों ने 40 साल के एक शख्स को गोली मार दी। जेएनकेटी अस्पताल में इलाज के दौरान शख्स की आज मौत हो गई। घटना महेशुआ से गमैल की जाने वाली सड़क पर महिला कॉलेज के पास की है।
मृतक की बेटी ने बताया कि 'दुश्मनी के कारण मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पड़ोस के ही दिनेश महतो से उनका विवाद चल रहा था। डेढ़ साल पहले दिनेश महतो के बेटे दिलखुश महतो ने नहाने के दौरान मेरा वीडियो बना लिया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।'
परिजनों ने बताया कि 'वो सोमवार की शाम उदाकिशुनगंज बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली पेट में लगी थी। आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।'
मामला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलते ही उदाकिशुनगंज थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
वीडियो वायरल करने को लेकर हुई थी मारपीट
मृतक की बेटी ने बताया कि वीडियो वायरल करने को लेकर जब मेरे पिता ने दिनेश महतो से सवाल जवाब किया तो वे लोग मारपीट करने लगे। इसको लेकर गांव में पंचायत भी बैठी थी। पंचायत ने दिलखुश कुमार पर जुर्माना भी लगाया गया था। साथ ही इसकी शिकायत थाने में भी की गई थी। इसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।
घर लौटने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली
मृतका की बेटी ने बताया कि सोमवार की दोपहर एक काले रंग की अपाचे बाइक पर हेलमेट पहने दो युवक खड़े थें। मेरे पिता जब घर से निकलकर खेत की ओर जा रहे थे, तभी दिनेश महतो की पत्नी अपने घर से बाहर निकली और बाइक सवार युवकों को इशारे से मेरे पिता की पहचान कराई। शाम में उदाकिशनगंज से लौटने के क्रम में बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
वहीं, उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 'घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी पीड़ित परिजन की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस हर एक एंगल से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।'
