Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News: भागलपुर में लेडी कॉन्स्टेबल ने सहेली से की लव मैरिज, सामने आयी कई तस्वीरें - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 24, 2024

Bihar News: भागलपुर में लेडी कॉन्स्टेबल ने सहेली से की लव मैरिज, सामने आयी कई तस्वीरें


Bihar News: पटना. बिहार के भागलपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई थी, जिसकी तस्वीरें अब सामने आयी हैं. जिले के नवगछिया की एक लेडी कॉन्स्टेबल यानी महिला सिपाही ने अपनी एक सहेली के साथ प्रेम विवाह किया है. सोशल मीडिया पर इस विवाह की तस्वीरें आजकल तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि, तस्वीर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. महिला सिपाही तीन दिनों से अवकाश पर हैं और क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी भी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. इलाके में इस तस्वीर के सामने आने से इस विवाह की चर्चा हो रही है.

एक साल पुरानी तस्वीर होने की संभावना

बताया जा रहा है कि अपनी सहेली से शादी रचानेवाली लेडी कॉन्स्टेबल नवगछिया पुलिस थाने में तैनात है. सिपाही मूलरूप से समस्तीपुर जिले की रहनेवाली है. जिससे उसने लव मैरिज की है वह महिला उसके गांव के ही आसपास की रहनेवाली है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. फिर उन्होंने एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया. इन दोनों की शादी कब हुई इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों की शादी की यह तस्वीरें करीब एक साल पुरानी है.

महिला सिपाही गयीं अवकाश पर

दो महिलाओं की शादी की तस्वीरें सामने आने से इस शादी की इलाके में खूब चर्चा हो रही है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि, अब तक महिला सिपाही या पुलिस विभाग के किसी भी पदाधिकारी का इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं आया है. तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद महिला सिपाही भी छुट्टी पर चली गयी हैं. बताया जाता है कि जैसे ही महिला सिपाही को यह पता चला कि शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वो अवकाश पर शहर से बाहर चली गयी है. दूसरी ओर, कहा जा रहा है कि पारिवारिक दबाव के बाद यह शादी टूट चुकी है.