मधेपुरा के भेलवा नहर किनारे शुक्रवार की रात एक युवक पड़ा मिला। घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। शव को देखने के प्रतीत हो रहा है कि चाकू गोद कर युवक की हत्या की गई है।
मृतक की पहचान गम्हरिया थाना क्षेत्र हरिद्वार टोला वार्ड तीन निवासी संजय भगत बेटे राजदीप कुमार उर्फ बाबू साहब (21) के रूप में हुई। परिजन रुपए लेनदेन में युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं।
पैसे मागंने पर की हत्या
मृतक के मौसा बमशंकर भगत ने बताया कि राजदीप ने पड़ोस में रहने वाले युवक शिवम कुमार को एक महीना पहले 60 हजार रुपए दिया था। कुछ दिन में वह रुपए वापस कर देने की बात कही थी, लेकिन वह रुपए वापस नहीं कर रहा था। रुपए वापस करने के लिए जब राजदीप ने अधिक दबाव बनाया तो गुरुवार को शाम शिवम ने उसे बाहर बुलाया और अपने बाइक पर बैठा कर ले गए।
फिर दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पूरे रातभर जब राजदीप घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। शिवम से भी संपर्क किया गया, लेकिन उसका मोबाइल ऑफ आ रहा था। शिवम के दोस्त गोलू से जब उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शिवम अभी नेपाल में है बात नहीं हो पाएगी। लेकिन दोपहर में जब उसको फोन लगाया गया तो शिवम ने बताया कि वह नेपाल से आ गया है।
जब उनसे राजदीप के बारे में पूछा गया तो वह आनाकानी करने लगा। इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को दी गई। जब मुखिया ने उससे पूछताछ की तो बताया कि राजदीप यहां से 60 किलोमीटर दूर है। कल 10 बजे तक उसे वापस ला देंगे। लेकिन वह बहाना बनाता रहा। जब उसे खोज कर नहीं लाया तो परिजनों ने गम्हरिया थाना में राजदीप के गुमशुदगी की शिकायत की। साथ ही आरोपी शिवम को गम्हरिया पुलिस के हवाले कर दिया।
उनके मौसा ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस से जानकारी मिली कि एक युवक का शव सदर अस्पताल में रखा हुआ है। अस्पताल जाकर देखने पर पता चला कि लाश राजदीप की है।
