Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/ट्रक-कार में भिड़ंत, एक की मौत; 4 जख्मी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 28, 2024

SAHARSA/ट्रक-कार में भिड़ंत, एक की मौत; 4 जख्मी


सहरसा में शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोड़दार टक्कर मार दिया। इस हादसे में कार के परखचे उड़ गए। वहीं इस हादसे में कार सवार एक शिक्षक की मौत हो गयी, चार अन्य लोग 4 गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसमें की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है।

दोनों को को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। घटना सौरबाजार के पास की बतायी जा रही है। मृतक की पहचान किशनगंज के रितेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान अभिषेक कुमार,मनु कुमार, आदित्या,और हेमन कुमार है।

हादसे में क्षतिग्रस्त कार। - Dainik Bhaskar
हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

ओवरटेक करने के दौरान कार में मारी टक्कर

मृतक के साला आशु कुमार ने बताया कि अभिषेक बैजनाथपुर किसी काम से आए हुए थे। जहां से लौटने के अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में कार पर सवार 4 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें दो की हालत नाजुक है।

4 अन्य लोग जख्मी

सौरबाजार थाना में पदस्थापित चौकीदार सुरेंद्र पासवान ने बताया की सभी बैजनाथपुर से लौट रहे थे। तभी सौरबाजार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक और पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार में ठोकर मार दिया, जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि 4 अन्य लोग जख्मी हो गया है।