राजेश कुमार पप्पू/कोशी लाइव/मधेपुरा
उद्यान विभाग मधेपुरा द्वारा घेलाढ़ प्रखंड के श्रीनगर पंचायत के कमलपुर गांव में मधुमक्खी बक्सा मधु निष्कासन यंत्र का वितरण रविवार को किया गया।किसान शिवम कुमार ,राजेश कुमार समेत दर्जनों किसानों को उद्यान पदाधिकारी अजीत कुमार द्वारा विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद सैकड़ों बक्सा का वितरण किया गया।उद्यान पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि किसान मधुमक्खी पालन कर अपना जीविका उपार्जन अच्छी ढंग से कर सकता है उन्होंने कहा कि किसान उद्यान विभाग से जुड़ कर अन्य योजना का भी लाभ ले सकता है।इस मौके किसान सलाहकार राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
