Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/अंडा में नशीला दवा मिला कर खिलाया, फिर लगाई आग: सहरसा में मिला था अधजला शव, प्रेम-प्रसंग की बात मोहल्ले में बताने से था नाराज - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 22, 2024

SAHARSA/अंडा में नशीला दवा मिला कर खिलाया, फिर लगाई आग: सहरसा में मिला था अधजला शव, प्रेम-प्रसंग की बात मोहल्ले में बताने से था नाराज


सहरसा में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया है। शनिवार को यहां एक व्यक्ति का अर्ध जला शव मिला था। मामला बसनहीं थाना में सिमरी-बख्तियारपुर क्षेत्र का है। पुलिस ने मुख्य आरोपी लक्ष्मण यादव, पिता दशरथ यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपना अपराध स्वीकार किया।

गिरफ्तार लक्ष्मण यादव ने ये भी बताया कि इजमाईल संथाली टोला में एक महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। पांच दिन पहले मृतक जेठा टुड्डू ने लक्ष्मण यादव को महिला के घर से निकलते हुए देख लिया था। संथाली टोला में सभी लोगों को बता दिया था। इसी को लेकर वह आक्रोशित था।

आरोपी लक्ष्मण यादव ने ये भी बताया कि मृतक जेठा टुड्डू मेरे से पैसे की डिमांड किया था। वो पैसे देने के बहाने जेठा टुड्डू को लगमा बाजार लेकर गया। आमलेट खिलाने के लिए अंडा दुकान पर ले गया। अंडे में नशीली दवा मिला दिया।

आरोपी लक्ष्मण यादब जेठा टुड्डू को लेकर अपने बासा पर ले गया, फिर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। शव के जलने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसे फिर आग में बुसा दिया।

 - Dainik Bhaskar

पगडंडी के रास्ते में मिला शव

एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने बताया कि बसनही थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की एक व्यक्ति का शव इजमाईल संथाली टोला और बसनही गांव के बीच एक पगडंडी के रास्ते में पड़ा हुआ था।सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को बरामद किया था। उसके बाद FSL की टीम को बुलाकर जांच करवाई गई थी।

जांच के क्रम में मृतक की पहचान जेठा टुड्डू के रूप में हुई थी। ये इजमाईल संथाली टोला का रहने वाला था। इस मामले को लेकर बसनही थाना में कांड दर्ज कर मामले की जांच की गई।एसडीपीओ मुकेश ठाकुर के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई थी। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक और तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर आरोपी को अरेसट कर लिया।